WordPress installation : पिछले अध्याय में हमने पड़ा कि कैसे WordPress को हमारे local computer पर install किया जाता है इस अध्याय के माध्यम से हम WordPress को हमारे hosting account पर install करना सीखेंगे जैसा कि पिछले अध्याय में मैंने आपको बताया था कि wordpress को local computer पर install करना ज्यादा जटिल काम हैं hosting account पर install करने की अपेक्षा| आपने एक बार wordpress को local computer पर install कर लिया उसके बाद आपको hosting account पर wordpress install करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं आएगी|
WordPress installation
wordpress को hosting account पर install करने के लिए सबसे पहले cPanel में login करना पड़ता हैं वहा पर softaculous apps installer का menu दिखाई देगा
यहाँ आप देख सकते हैं पहला option ही WordPress का दिखाई दे रहा है जिसे click करने पर ये window दिखाई देगी
install पर click करने पर installation process का first option इस तरह open होगा|
निम्न step fallow करके आप आसानी से WordPress install कर पाएंगे
- choose Protocol में http://www को select करें|
- choose domain name में आपका domain name (sumitclass.in)
- in Directory को blank रखे (in directory को blank रखने से WordPress public_html में save होगा जिससे directly website browser में open हो जाएगी )
- Site name में आपनी site का नाम डाले
- Site description में अपनी वेबसाइट की detail डालें|
- Enable multi-site (WPMU) को select ना करे (इसे तब select किया जाता हैं जब हम एक से अधिक website बना रहे हो)
- Admin user set करें जैसे admin/administrator कुछ भी आप set कर सकते है आपकी वेबसाइट के user के लिए
- password set करें
- language में English सेट करें
बस इसके बाद सबसे निचे दिए गए install option को click कर दे जिससे आपका WordPress आपके hosting account पर install हो जायेगा|

जब आपका wordpress पूरी तरह से install हो जायेगा आपको यह window दिखाई देगी
WordPress install होने के बाद हमें हमरी website इस तरह दिखाई देगी
अब आप www.sumitclass.in/wp-admin पर जाके आपकी website को edit कर पाएंगे जिसके लिए आपको इस window में login करना होगा
यहाँ पर वही username और password use करे जो WordPress install करते वक्त set किये थे| सफलतापूर्वक login होने पर आप wordpress के home page में पहुच जाएंगे|