Computer kaise sikhe : आज के यूग में कंप्यूटर की महत्ता को कौन नहीं जानता हर किसी का काम आज कंप्यूटर से जुड़ा हुआ हैं दुनिया के लगभग 90 प्रतिशत कार्य प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कंप्यूटर पर ही निर्भर हैं फिर वो खेती हो या कोई हवाई जहाज की यात्रा हर कार्य हर वर्ग में कंप्यूटर बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया हैं| अब ऐसे में आप चाहे कितनी भी शिक्षा प्राप्त कर ले पर आपने यदि कंप्यूटर की शिक्षा नहीं ली तो सब व्यर्थ हैं आज के ज़माने में कंप्यूटर का ज्ञान होना उतना ही जरुरी हो गया हैं जितना आपका पड़ा लिखा होना जरुरी होता है| सीधी सी बात है कंप्यूटर के ज्ञान के बिना आज कुछ नहीं किया जा सकता ना कोई अच्छी नौकरी प्राप्त की जा सकती है ना ही कोई व्यापार ठीक से किया जा सकता है.
आज हम बात करेंगे कंप्यूटर सीखने के बारे में तो हम शुरू करे उससे पहले आपको बता दूँ कि कंप्यूटर मे क्या सीखना जरुरी होता है और क्या नहीं| कई बार आप किसी कोचिंग क्लास या कंप्यूटर क्लास में हजारों रूपये और समय व्यर्थ करके भी वो नहीं सिखते जिसकी आपको जरुरत होती है और कई सारे अनावश्यक प्रोग्राम और सॉफ्टवेर सीखते है जिनकी आपको असल जिन्दगी में जरुरत ही नहीं पड़ती है | आज हम यहाँ इसी विषय पर बात करेंगे की क्या सीखना जरुरी होता है और क्या नहीं|
लक्ष्य तैयार करें
आप किसी भी फिल्ड में करियर बनाये पर बेशक अपना लक्ष्य जरुर निश्चित करें अगर आप लक्ष्य तय करके कार्य करेंगे तो आपकी सफलता का प्रतिशत बहुत ऊपर रहेगा, लक्ष्य से भटक कर कोई कार्य नहीं किया जा सकता इस लिए पहले अपना लक्ष्य बनाये कि आपको आगे जिंदगी में क्या करना है एक बार आप यह निश्चय कर ले कि आपको आपकी लाइफ मे क्या करना है उसके बाद यह निश्चय करे कि कंप्यूटर में क्या सीखे मे आपको बताता हूँ कि कंप्यूटर की फील्ड मे आप कहाँ कहाँ करियर बना सकते है और उसके लिए आपको क्या क्या सीखना पड़ेगा|
कंप्यूटर ऑपरेटर
एक कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मे आपको कई तरह के कार्य करने पड़ सकते हैं जैसे टाइपिंग, स्कैनिंग, डाटा एंट्री, फोटो एडिटिंग आदि तो यदि आप इस तरह की जॉब करना चाह रहें है तो आपको उसके लिए जो मुख्य रूप से सीखना जरुरी है वह है टाइपिंग के साथ साथ कंप्यूटर का बेसिक| बेसिक में भी आपको MS office, Paint, Photoshop और internet का थोड़ा ज्ञान अब रही बात ठीक से टाइप करने की तो उसके लिए आपको इन्टरनेट पर ढेरों वेबसाइट मिल जायेंगी जो आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ाने में मदद कर सकती है.
Computer Operator कैसे बने जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
डाटा एंट्री ऑपरेटर
डाटा एंट्री ऑपरेटर एक ऐसी जॉब है जहाँ सिर्फ और सिर्फ आपकी टाइपिंग स्पीड को प्राथमिकता दी जाती है तो यदि आप सिर्फ डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहते हैं तो अपनी हिन्दी, english, या अपने लोकल एरिया की भाषा जैसे मराठी, गुजरती, तमिल, तेलगु आदि में अपनी टाइपिंग स्पीड बडाये आपको आसानी से डाटा एंट्री जॉब मिल जाएगी फिर फर्क नहीं कि आप कितने पड़े लिखे है.
Accountant
Accountant की जॉब एक बहुत ही अच्छी जॉब होती है जिसके लिए आपको लेखा कर्म का ज्ञान होना आवश्यक है यदि आप कॉमर्स फील्ड से है तो यह जॉब समझिये आप ही के लिए है. अगर आप Accountant बनना चाहते है तो आपको एकाउंटिंग से सम्बन्धी सॉफ्टवेर जैसे टैली excel आदि का अच्छा ज्ञान होना चाहिए उसके बाद ही आप एक अच्छी जॉब पा सकते है.
Computer kaise sikhe
Read Also in: English or Roman(English font)