हेल्लो दोस्तों तकनीक के इस दौर में आज हम बहुत आगे बड़ गए है हमारे बहुत से काम नई नई तकनीकों के माध्यम से आसान होते चले जा रहे हैं आज हम बात करेंगे मोबाइल बैंकिंग के विषय में और जानेंगे की कैसे मोबाइल बैंकिंग से हम बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे आसानी से कर सकते है. Mobile banking kya hai kaise use kare
Mobile banking kya hai kaise use kare
आज से कुछ वर्ष पहले हमे बैंक का कोई कार्य होता था तो हमे घंटो लाइन में लगना पड़ता था किन्तु जब से इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग आये है यह कार्य हम घर बैठे किसी भी वक्त कर सकते है जिसके लिए ना तो हमे तेज धुप, बारिश, ठण्ड में घर से निकलने की जरुरत होती है और ना ही घंटो समय बर्बाद करने की| बस एक आसन सी मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करके हम यह कार्य कर सकते है किन्तु आज भी हमारे देश में मोबाइल बैंकिंग और इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वालों का प्रतिशत बहुत कम है जिसका मुख्य कारण है टेक्नोलॉजी की समझ नहीं होना, इसीलिए आज मे अपनी इस पोस्ट में आपको मोबाइल बैंकिंग के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करूँगा उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आएगी. Mobile banking kya hai kaise use kare
हमारे देश में लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दे रही है आपका अकाउंट जिस किसी भी बैंक में है आप अपनी बैंक की शाखा में जाकर मोबाइल बैंकिंग के लिए आवेदन कर सकते है. कुछ बैंक तो ऐसे है जहा मोबाइल बैंकिंग के लिए आवेदन भी करने की जरुरत नहीं है बस आप गूगल प्ले या एप्पल एप स्टोर से मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करके रजिस्टर कर सकते है इन्ही में एक बैंक है बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र जिसकी मोबाइल बैंकिंग एप से आज मे आपको अवगत कराऊंगा |
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की मोबाइल app आप MAHAMOBILE (महामोबाइल) के नाम से गूगल या एप्पल के स्टोर में सर्च करके डाउनलोड कर सकते है. Mobile banking kya hai kaise use kare
अगर आप पहले से इस एप का उपयोग कर रहे है तो आप login में जाकर login कर सकते है और पहली बार उपयोग करने के लिए आपको इस एप के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर करना होगा जिसके लिए New user registration पर क्लिक करें |
यहाँ आपको मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर करने के 3 आप्शन दिखाई दे रहे है
- अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग है तो आप पहले आप्शन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है
- आप आपके ATM कार्ड का उपयोग करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
- यदि आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग और ATM नहीं है तो आप आपकी शाखा में जाकर टोकन प्राप्त करे |
सामान्यतः सभी के पास ATM कार्ड होता है तो हम ATM से रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस के बारे में समझेंगे | ATM से रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप दूसरा आप्शन चुनेंगे तो यह स्क्रीन ओपन होगी |
यहाँ पर आपको आपका ATM कार्ड का नंबर और पिन डाल कर सबमिट करना है |
अब आपके सामने जो स्क्रीन ओपन होगी उसमे आपको MPIN सेट करना होगा जिससे आप आपकी मोबाइल बैंकिंग एप को ओपन कर पाएंगे इसके ठीक बाद आपके सामने MTPIN सेट करने का आप्शन आएगा MTPIN मोबाइल बैंकिंग से कोई ट्रांजेक्सन करने के लिए सेट किया जाता है |
आपको कन्फर्मेशन का यह मेसेज दिखाई देगा इसका मतलब आपका MPIN और MTPIN दोनों सेट हो गए हैं. अब ok दबाकर आप मोबाइल बैंकिंग की होम स्क्रीन पर पहुच जायेंगे |
अब आप मोबाइल बैंकिंग के होम पेज पर पहुच गए हैं आप यहाँ बहुत से काम खुद ही कर सकते है जैसे बैलेंस जानना, बिल भुगतान करना, फण्ड ट्रान्सफर, MPassbook. चेक बुक आर्डर करना जैसे बहुत से काम है जो की इस एप के माध्यम से किये जा सकते हैं.
यह बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की मोबाइल बैंकिंग है जो एक बहुत ही सिक्योर मोबाइल बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करती है आप भी अपनी निकटतम बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की शाखा में जाकर खता खुलवा सकते हैं.
जैसा हमने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की एप के बारे में देखा उसी तरह सारी बैंक मोबाइल एप अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है हर बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप अलग अलग हो सकती है किन्तु बैंक कोई भी हो कार्य सभी के एक सामान ही होते है जैसा ऊपर इमेज में आपने देखा |