जैसा कि आपने पिछले chapter में पड़ा कि हम कोई भी theme install कर सकते हैं हमारी वेबसाइट के लिए अब हमे हमारी वेबसाइट पर जाना हैं जैसा कि हम offline काम कर रहे हैं तो हमे हमारे browser में localhost/wordpress type करना हैं जिससे हम इस page पर पहुच जाएंगे क्योंकि जहां WordPress install हुआ हैं वहा एक index.php वाली file create हो जाते हैं और by default कोई भी browser पहले index नाम की file को run करता हैं.
Customize
इस विंडो में सबसे ऊपर आप देख सकते हैं Customize नाम का option दिखाई दे रहा हैं जिसके माध्यम से हम हमारी website का look decide कर सकते हैं जैसे Font, color, image, logo आदि आइये देखते हैं कैसे customize पर click करते ही हमे हमारी website के left side में इस तरह option दिखाई देने लगेंगे
पहले option में हमें active theme का नाम “Startup” और उसे change करने का option दिखाई दे रहा हैं यहाँ से हम installed theme को change कर सकते हैं
[su_highlight]जैसा कि मैंने पहले भी बताया था कि website बनाने वे पहले हमे पाता होना चाहिए कि किस तरह की website हम बनाना चाह रहे हैं, हो सकता हैं अभी आपने सोचा ना हो तो चलिए हम सिखते-सिखते एक ऐसी website बनाते हैं जो एक तरह का job portal होगी [/su_highlight]
Site Identity नाम का option use करके हम site title, Tagline, और site icon सेट कर सकते हैं
जैसे
Site Title : govtjob
Tagline : all govt job at one place
इसके बाद के दो option color & background image से से हम website background color और background image set कर सकते हैं.
इसके बाद बचे हुए 3 option menu, widgets और static front page को हम बाद में समझेंगे क्योंकि इन्हें उसे करने के लिए हमारी वेबसाइट में कुछ content जैसे page, post आदि का होना जरुरी है और अभी आप देख सकते हैं हमारी website में सिर्फ एक page दिखाई दे रहा हैं वो Sample Page नाम का
अब हम save & publish को click करके बाहर आ सकते है.
अब हमें Customize के left में My blog की जगह हमारी website का नाम दिखाई देगा Govt job इसे click करते ही हम फिर WordPress के homepage पर पहुंच जाएंगे जहाँ हमे हमारी website के लिए Pages बनाना हैं जिसके लिए left side में दिखाई दे रहे Pages पर click करके Add New पर जाना है
इस option को use करके आप आपकी website के लिए Pages बना सकते हैं जैसे
State govt
central govt
Public sector
Privet job
इस तरह से आप आपकी website के लिए page बना सकते हैं इसके साथ ही आप page के sub page भी बना सकते हैं जैसे Central govt में Railway, Post office, Income tax और Public sector में Bank, insurance company आदि| इस तरह के sub page बनाने के लिए ऊपर दिखाई image में right side में Page Attributes का use कर सकते है जैसे हमें Central govt page का sub page Railway बनाना हैं तो हम Add New में जायेंग page का title railway टाइप करेंगे page में दिखाई देने वाला content type करेंगे उसके बाद Publish करने से पहले Page Attributes वाले option में parent की जगह Central govt select करेंगे और फिर Publish कर देंगे|
अब preview को click करके आप देख सकते हैं हमारी वेबसाइट कुछ इस तरह दिखाई दे रही हैं
पर यहाँ कुछ ठीक नहीं लग रहा जैसे pages के order गलग हैं पहला Page Home होना चाहिए फिर Central Govt, State govt, Public sector और फिर Privet job इस क्रम में हो तो ज्यादा अच्छा होगा पर यहाँ तो सबकुछ बिना क्रम के हैं Home page हैं ही नहीं एक अनावश्यक page Sample page दिखाई दे रहा हैं चलिए कोई बात नहीं इसे ठीक करने का तरीका जानते है.
सबसे पहले pages में Add new में जाकर Home नाम का page बनाइये और publish करने से पहले Page Attributes में Order 0 को 1 कर दीजिये जिससे आपका होम page 1 न. पर दिखाई देने लगेगा | इसी तरह Pages⇒All pages में जाके जिस भी page को दुसरे नं. पर रखना चाहते हैं उसे edit पर click करे और Order में 2 type कर दे इस तरह हम जिस page पर जो न. सेट करेंगे वह page हमे उसी न. पर दिखाई देने लगेगा, और रही बात Sample Page की तो उसे delete कर दें. यहाँ एक बात और ध्यान रखे सारे pages को नं. सेट करने के बाद कोई नया page बनाये तो उसे order नं. जरुर दे अन्यथा 0 होने की वजह से वह page 1 न. पर दिखाई देने लगेगा|