Domain hosting configuration
हमने जो domain name godaddy से ख़रीदा था उसे हमारे hosting account के साथ manually configuration करना होगा क्योकि हमने domain एवं hosting दोनों अलग-अलग websites से खरीदी है यदि हम एक ही website से domain & hosting खरीदते तो हमे ऐसा नहीं करना होता हमारी domain एवं hosting provider company एक होने पर Domain hosting configuration स्वत: ही हो जाता |
domain + hosting configuration के लिए हमे वो email में जाना होगा जो हमे free hosting से प्राप्त हुआ हैं जिसकी detail पिछले अध्याय में दी गई है वहा हमे Domain configuration Nameserver 1 & Nameserver 2 दिखाई देंगे
Nameserver 1: ns1.freehosting.com
Nameserver 2: ns2.freehosting.com
इन Nameservers को हमे हमारे domain के साथ configure करने के लिए हमें godaddy में login करना होगा login करने पर हमारे सामने यह window आएगी
इस window में domains के सामने दिखाई दे रहे Manage option को click करना है जिससे हमारे सामने यह window दिखाई देगी
जिसमे हमे हमारा एक domain SUMITCLASS.IN दिखाई दे रहा है उसे select करने पर इस window में उपर दिखाई दे रहे option active हो जाएंगे जिसमे Name server के option में Set Nameserver को click करना है
Set Nameserver को click करने पर अगली window इस तरह दिखाई देगी
इसमें आप देख सकते हैं EDIT NAMESERVER का option दिखाई दे रहा हैं जिसे click करते ही हमे जो window दिखाई देगी उसमे हम NAMESERVER change कर सकते है लगभग सभी hosting provider में name server change करने की प्रक्रिया एक सामान हो सकती हैं|
इस तरह Nameserver change करके OK और फिर save कर दे. अब लगभग 24 से 36 hour का wait करना होगा आपको क्योकि इस प्रक्रिया में थोडा समय लगता है जब domain hosting के साथ configure हो जायेगा आप आपकी website access कर पाएंगे |
Read also in : English and English(roman) font