File and ftp : जब हम hosting खरीदते हैं तो हमें cPanel में login का option मिलता हैं जिसके माध्यम से हम हमारी website की जरुरी settings कर सकते है यह जरुरी नहीं हैं कि सभी hosting provider हमे cPanel provide करे कुछ website हमे cPanel की जगह हमें दुसरे software provide कर सकते है और जो cPanel provide करते हैं उनमे भी यह निश्चित नहीं कि cPanel के सारे option सभी cPanel में एक से दिखाई दे इनका क्रम ऊपर निचे हो सकता है
File and FTP
हम freehosting.com द्वारा provide cPanel में login करेंगे तो वह cPanel freehosting.com द्वारा edited रहेगा |
हमारे cPanel में हमे सबसे पहले हमे file Menu दिखाई देगा
File Manager: File manager हमे कोई भी file या folder को हमारी website पर upload करने की direct सुविधा देता हैं जो काम मुख्य तोर पर FTP के द्वारा किया जाता हैं वह काम हम file manager की मदद से कर सकते है| file manager ओपन करने पर हम इस window पर पहुच जाएंगे
इस window के माध्यम से हम कोई भी file हमारी website पर upload कर सकते है हमारी website के url(address) पर जाने पर जो भी content हमे दिखाई देता है वो Public_html वाले folder में होता है यदि हम Public_html के folder में कोई file save करते हैं तो हमारी website के address द्वारा वो file हम access कर सकते है|
FTP Account: इसी menu में हमे एक FTP Account का भी option दिखाई देता है जिसके माध्यम से भी हम हमारे local computer से कोई भी file हमारे hosting account पर transfer कर सकते है FTP option को click करने पर हमे जो window दिखाई देगी उसमे Add new FTP का option दिखाई देगा
इस window में सारी जानकारी भरकर हम New FTP account create कर सकते है| इस window में थोडा निचे की ओर हमें देखेंगे तो हमे 2 Special FTP account दिखाई देंगे जो हमारे hosting account के साथ आते है|
पहला FTP account sumitcl1 हमे दिखाई दे रहा हैं जिसके जानकारी हमे हमारे hosting provider द्वारा भेजे गए email में भी दी गई है| FTP login करने के लिए हमे sumitcl1 के सामने दिखाई दे रहे Configure FTP Client को click करना हैं
यहाँ 3 FTP client दिखाई दे रहे हैं जिनमे पहला और दूसरा windows और तीसरा apple Mac के लिए है हम इनमे से कोई एक download कर सकते हैं FTP client setup/download करने से सम्बंधित सारी जानकारी Instructions (new window) पर click करके प्राप्त की जा सकती है|
Backup: इसी menu में हमे हमें backup का option भी मिलता है जिससे हम हमारी website का any time backup ले सकते हैं और किसी पुराने backup से हमारी website restore भी कर सकते है
Read also in : English and English(Roman)font