wordpress user Setting: WordPress का User option हमें हमारी website पर register user की जानकारी देने उसे manage करने और नया user create करने जैसी सुविधा प्रदान करता है आइये जानते हैं कैसे हम हमारी website के लिए user create कर सकते है
User management in WordPress
User option में जाकर आप आपनी website के लिए user create कर सकते हैं जैसे ही आप all user में जाएंगे तो आप इस विंडो पर पहुंच जाएंगे
wordpress user Setting
यहाँ आप देख सकते हैं कि हमे एक ही user दिखाई दे रहा हैं “admin” जैसे जैसे हमारी website के user बड़ते जाएंगे हमे वे सारे users यहाँ दिखने लगेंगे जिन्होंने हमारी वेबसाइट पर register किया हैं यहाँ आप देख सकते हैं कि Add new का option दिखाई दे रहा हैं जैसा कि इसके नाम से जाहिर हैं add new मतलब हम हमारी वेबसाइट के लिए user यहाँ से भी create कर सकते है.
आइये हमारी वेबसाइट के लिए एक user create करके देखते है.
user create करने के पहले एक जरुरी setting हमे करना होगी जिसके लिए setting>general में जाकर Membership के सामने Anyone can register को active करके save change करना होगा अन्यथा हमारी website पर register का option नहीं दिखाई देगा
इस setting के बाद हमे हमारी website के home page पर जाना होगा जहां logout का option दिखाई देगा, logout करने के बाद हमे login window दिखाई देगी जिसके निचे हमे register का option दिखाई देगा जिसे click करने पर हमें यह window दिखाई देगी
यहाँ हमे एक username create करना होगा और E-mail ID डालना होगा जिसके बाद Register पर click करके कोई भी नया user बना सकता हैं जिस भी email ID द्वारा user create किया जायेगा उसे WordPress एक mail भेजेगा जिसमे new account को active करने की link होती हैं जिससे कोई भी हमारी website पर account बनाकर उसे active कर सकता है|